सेना दिवस पर सुजानपुर में भव्य समारोह
सुजानपुर में सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट द्वारा आयोजित सेना दिवस समारोह देशभक्ति और समाजसेवा की भावना से ओत-प्रोत रहा। यह आयोजन न केवल वीर सैनिकों और उनके परिवारों के सम्मान में था, बल्कि देश की सुरक्षा में उनके बलिदान और योगदान को याद करने का एक भावपूर्ण अवसर भी था। कार्यक्रम में हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। समारोह की अध्यक्षता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल बीएस जसवाल ने की, जबकि कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री और हमीरपुर के सांसद अनुराग ठाकुर उपस्थित थे। सेना दिवस की महत्ता पर बात करते हुए सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष अभिषेक राणा ने कहा कि यह दिन भारतीय सेना और उसके वीर सैनिकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का एक विशेष अवसर है। उन्होंने ट्रस्ट की गतिविधियों और भावी कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट के संस्थापक और पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने इस मौके पर कहा, सेना दिवस उन सभी वीरों को समिर्पत है, जिन्होंने देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया।
हिमाचल सैनिकों का घर : अनुराग ठाकुर
सांसद अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा कि सेना दिवस सिर्फ एक दिन नहीं, बल्कि सैनिकों की अदम्य साहस और बलिदान को सम्मानित करने का अवसर है। हिमाचल प्रदेश का हर घर सैनिकों का घर है, और यह राज्य देश की रक्षा के लिए हमेशा अग्रणी रहा है। सर्व कल्याणकारी ट्रस्ट का यह प्रयास अनुकरणीय है, जो न केवल सैनिकों का सम्मान करता है, बल्कि आने वाली पीढ़यिों को प्रेरित करता है।