सेना के शौर्य के सम्मान के लिए निकाली जा रही तिरंगा यात्रा : संजय भाटिया
करनाल, 14 मई (हप्र)
भाजपा कार्यालय कर्ण कमल में बुधवार को जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर की अध्यक्षता में तिरंगा यात्रा की तैयारियों के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व सांसद संजय भाटिया ने करनाल में देश की सेना के शौर्य के सम्मान में होने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारियों का जायजा लिया।
पूर्व सांसद संजय भाटिया ने बताया कि भारतीय सेना ने 22 अप्रैल को पहलगाम में होने वाली नृशंस घटना का पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। भारतीय सेना के शूरवीरों के सम्मान में देश में 13 से 23 मई तक देशभर के प्रमुख स्थानों पर तिरंगा लेकर रैलियां निकाली जाएंगी। इसमें समाज के विभिन्न वर्गों से प्रतिष्ठित लोग भी भाग लेंगे। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प और भारतीय सेना के पराक्रम का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर न केवल एक सैन्य कार्रवाई, बल्कि भारत की नयी सुरक्षा नीति और आतंकवाद के खिलाफ नई हकीकत के रूप में परिभाषित किया। उन्होंने कहा, ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ एक नाम नहीं, यह देश के लाखों लोगों की भावनाओं का प्रतीक और न्याय का अटूट संकल्प है।
उन्होंने इस मौके पर भारतीय सशस्त्र बलों, खुफिया एजेंसियों और वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि इस ऑपरेशन ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर भारत की ताकत का प्रदर्शन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण लाठर ने बताया कि करनाल जिला में होने वाली इस यात्रा की शुरुआत 16 मई को सुबह 8 बजे रघुनाथ मंदिर चौक पर एकत्रित होने के पश्चात सदर बाजार से होती हुई, गुड़ मंडी चौक से कर्ण गेट चौक के सामने इसका समापन होगा। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की अगुआई में निकाली जाने वाली इस यात्रा में करनाल जिला के सभी विधायकों के अतिरिक्त अन्य सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सहित सभी राजनीतिक एवं सामाजिक संस्थाओं के लोग मौजूद रहेंगे।
महापौर रेणु बाला गुप्ता ने भी तिरंगा यात्रा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष बृज गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।