मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेना के लिए लगाये शिविर में एसडीएम ने किया 70वीं बार रक्तदान

03:50 AM Jan 10, 2025 IST
चरखी दादरी के कस्बा झोझू कलां में बृस्पतिवार को रक्तदान शिविर में रक्तदाता को बैज लगाकर सम्मानित करते विधायक उमेद पातुवास। -हप्र

चरखी दादरी, 9 जनवरी (हप्र) भाजपा के बाढड़ा विधायक उमेद सिंह पातुवास ने कहा कि रक्तदान करना बड़ी बात है लेकिन भारतीय सेना के लिए करना सराहनीय कार्य है। विधायक ने युवाओं को ऐसे पुण्य कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही रक्तदातओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। बतौर विशिष्ट अतिथि लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने स्वयं 70वीं बार रक्तदान किया और कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है।
कस्बा झोझू कलां में बृस्पतिवार को राही एसोसिएशन व सांगवान अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय सेना के लिए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा ने भी शिविर में पहुंचकर लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। राही एसोसिएशन प्रधान रिंकू व अमित जाखड़ की उपस्थिति में आयोजित रक्तदान शिविर में 255 रक्तदाताओं ने भारतीय सेना के लिए रक्तदान किया। इस मौके पर दिल्ली छावनी से सूबेदार सुधांशु, हवलदार नीरज शर्मा, रणजीत सिंह, अखिल कुमार, जितेंद्र सिंह, विपिन, नेम प्रकाश, ध्रुव, गजानन, बामन रमेश, प्रमोद कुमार इत्यादि का विशेष सहयोग रहा।

Advertisement

Advertisement