मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम अब ‘विजय दुर्ग’

05:00 AM Feb 06, 2025 IST

कोलकाता, 5 फरवरी (एजेंसी)

Advertisement

कोलकाता स्थित भारतीय सेना की पूर्वी कमान के मुख्यालय फोर्ट विलियम का नाम बदलकर ‘विजय दुर्ग’ कर दिया गया है। एक रक्षा अधिकारी ने फोर्ट विलियम और इसके अंदर कुछ अन्य इमारतों का नाम बदलने के सेना के फैसले के बारे में बताया और कहा, ‘हम धीरे-धीरे औपनिवेशिक विरासत से अलग हो रहे हैं।’ अधिकारी ने बताया कि सेना ने सेंट जॉर्ज गेट का नाम बदलकर शिवाजी द्वार कर दिया है। उन्होंने बताया, ‘हमने किचनर हाउस का नाम बदलकर मानेकशॉ हाउस रख दिया है।’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान सेना प्रमुख थे।

Advertisement
Advertisement