For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेक्टर 76 से 80 के आवंटियों के साथ धोखाधड़ी कर रहे विधायक कुलवंत सिंह : बलबीर सिद्धू

04:55 AM Jun 22, 2025 IST
सेक्टर 76 से 80 के आवंटियों के साथ धोखाधड़ी कर रहे विधायक कुलवंत सिंह   बलबीर सिद्धू
मोहाली में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू। -निस
Advertisement
मोहाली, 21 जून (निस)
Advertisement

आज मोहाली के फेज़ 1 में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंजाब के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बलबीर सिंह सिद्धू ने विधायक कुलवंत सिंह पर सेक्टर 76 से 80 के आवंटियों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। सिद्धू ने कहा है कि गमाडा द्वारा लगाई गई अवैध बढ़ोतरी को रद्द करवाने की बजाय वह इसे सही ठहरा रहे हैं और जल्द इसे जमा करवाने पर जोर दे रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में सिद्धू ने कहा कि हलका विधायक पीड़ितों के साथ खड़े होने की बजाय इस मामले में मुख्य आरोपी संस्था गमाडा का साथ दे रहे हैं और जनहित के साथ नंगा खेल खेल रहे हैं, जो बेहद निंदनीय व्यवहार है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2001 के आवंटियों को 25 लाख रुपए की बढ़ोतरी के नोटिस जारी करना बहुत ही निंदनीय है। 22 साल बाद 2023 में 3164 प्रति वर्ग मीटर की दर किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराई जा सकती।

Advertisement

कांग्रेस नेता ने हलका विधायक के इस तर्क को पूरी तरह से खारिज कर दिया कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा जमीन मालिकों का मुआवजा बढ़ाए जाने के कारण गमाडा को प्लाट आवंटियों से अधिक पैसे वसूलने पड़ रहे हैं और कहा कि गमाडा ने इस पर तुरंत कार्रवाई क्यों नहीं की। सिद्धू ने पूछा कि गमाडा ने 800 रुपए प्रति वर्ग मीटर की राशि को ब्याज जोड़कर 3164 रुपए क्यों कर दिया। उन्होंने कहा कि जब आवंटियों ने नक्शा स्वीकृत करवा लिया, अनापत्ति प्रमाण पत्र ले लिया, ट्रांसफर करवा लिया और नो ड्यूज प्रमाण पत्र ले लिया, तब गमाडा क्यों नहीं जागा?

कांग्रेस नेता ने कहा कि हलका विधायक ने यह कहकर गमाडा को दोषमुक्त करने का प्रयास किया है कि पिछली सरकारों ने ये नोटिस जारी नहीं होने दिए, जबकि गमाडा अधिकारियों की अक्षमता के कारण यह मामला पेचीदा हो गया है।

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हलका विधायक को निर्दोष आवंटियों को जल्द से जल्द पैसा जमा करवाने की सलाह देने की बजाय लोगों का भला करते हुए इस अवैध वृद्धि को रद्द करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हलका विधायक द्वारा 839 रुपए प्रति वर्ग मीटर की माफी का प्रचार करना एक धोखा है, क्योंकि इस संबंध में अभी तक कोई लिखित फैसला नहीं हुआ है।

कांग्रेस नेता ने विधायक पर पंचायत की जमीन हड़पने का आरोप लगाया और कहा कि विधायक की कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मामले भी दर्ज हैं।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व चेयरमैन मार्केट कमेटी खरड़ हरकेश चंद शर्मा मछली कलां, हरदियाल चंद बडबर, कमलप्रीत सिंह बन्नी पार्षद, नवजोत सिंह बाछल, प्रदीप सिंह टांगरी अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस मोहाली, एडवोकेट सुरिंदर पाल सिंह चहल सेवानिवृत्त पूर्व जिला अटॉर्नी, प्रदीप वर्मा, करमजीत सिंह सिद्धू, पूर्व जिला अटॉर्नी मौजूद थे।

Advertisement
Advertisement