मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टर 26 मंडी की ग्रीन बेल्ट में हटाए अवैध कब्जे

07:29 AM May 25, 2025 IST
नगर निगम के इंफोर्समेंट विभाग की ओर से अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने के बाद ग्रीन बेल्ट से हटाए कब्जे। -हप्र


मनीमाजरा (चंडीगढ़), 24 मई (हप्र)

Advertisement

नगर निगम चंडीगढ़ के इंफोर्समेंट दस्ते ने शनिवार सुबह 6 बजे सेक्टर 26 की सब्जी मंडी क्षेत्र के पास अतिक्रमण विरोधी अभियान चला कर ग्रीन बेल्ट को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया। इस मौके पर इंफोर्समेंट विंग, एमओएच और एमसीसी का बागवानी विंग के अधिकारी मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक सेक्टर 26 की ग्रीन बेल्ट में फुटपाथ पर नगर निगम के निर्देशों के बावजूद अवैध रूप से तरबूज, खरबूजे और अन्य फल विक्रेताओं द्वारा अवैध अतिक्रमण किया गया था। उन्होंने मंडी परिसर से सटे हरित पट्टी पर कब्जा कर लिया था। इसके चलते विभाग ने साइट पर फलों से लदी लगभग 75 ट्रैक्टर ट्रॉलियां हटाईं।

बताया गया है कि एमसीसी के अधिकार क्षेत्र में आने के बावजूद, मार्केट कमेटी और आढ़तियों द्वारा इन विक्रेताओं को पर्चियां जारी की जा रही थीं। बागवानी शाखा को भविष्य में अतिक्रमण को रोकने के लिए हरित पट्टी के साथ बैरिकेड्स लगाने का निर्देश दिया गया है। मार्केट कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वह इस क्षेत्र में काम करने वाले अनधिकृत विक्रेताओं को रसीद या परमिट जारी न करे। नगर निगम आयुक्त ने भविष्य में उल्लंघन करने वालों को कड़ी चेतावनी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि यहां किसी भी तरह का अतिक्रमण करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

 

 

 

Advertisement