मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में भव्य बैसाखी मेला शुरू

04:14 AM Apr 19, 2025 IST
फरीदाबाद के सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में शुक्रवार को भव्य बैसाखी मेले का उद्घाटन करती समाजसेवी पल्लवी गोयल। -हप्र

फरीदाबाद, 18 अप्रैल (हप्र)
बैसाखी के अवसर पर सेक्टर-15 स्थित सामुदायिक भवन में भव्य बैसाखी मेले का आयोजन किया गया। समाजसेविका एवं भाजपा नेता और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल की पत्नी पल्लवी गोयल ने इसका उद्घाटन किया। मेले में आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये, इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के हस्तशिल्प और व्यंजनों के स्टॉल भी लगाये गये। उद्घाटन के बाद पल्लवी गोयल ने मेले का भ्रमण किया और सभी स्टॉलों का अवलोकन किया और हस्तशिल्प कला की विशेष सराहना की। इस अवसर पर उन्होंने राम नाम पर आधारित हस्तनिर्मित राम दरबार फ्रेम को विशेष रूप से सराहा और कहा कि इस प्रकार की कलाएं हमारी सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैं, जिन्हें प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय कलाकारों और हस्तशिल्पियों को न केवल मंच मिलता है, बल्कि उनकी प्रतिभा को भी नई पहचान मिलती है। इस अवसर पर पल्लवी गोयल ने कहा कि बैसाखी केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान का उत्सव है। ऐसे मेलों के माध्यम से समाज के सभी वर्ग एकजुट होते हैं और हमारी लोककलाएं, परंपराएं एवं हस्तशिल्प जीवंत होती हैं।
कार्यक्रम के आयोजक साहिल जयसिंह, मानसी जयसिंह, सुनीता वर्मा, शशि गोयल एवं प्रकृति गोयल भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। स्थानीय नागरिकों ने मेले की भव्यता और सांस्कृतिक समरसता की खूब सराहना की।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement