मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेक्टर-तीन, पार्ट 2 में अवैध बने रैंप तोड़ने आई टीम का विरोध

04:50 AM Feb 08, 2025 IST
फतेहाबाद के सेक्टर-3 में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने आई हूडा की टीम और सेक्टरवासी।  -हप्र

फतेहाबाद, 7 फरवरी (हप्र)
अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हूडा) की टीम शुक्रवार को सेक्टर-तीन और पार्ट-दो पहुंची। टीम का सेक्टर के निवासियों ने विरोध किया और कहा कि 15 दिन का समय दिया जाए, इसके बाद वे स्वयं ही अवैध कब्जा हटा लेंगे। हूडा की टीम ने 15 दिन का और समय दिया है।
सेक्टर-तीन और पार्ट-दो में अनेक लोगों ने कोठियों के बाहर अवैध कब्जा करके सड़क तक पार्क व रैंप बना रखे हैं। प्राधिकरण ने सेक्टर निवासियों को नोटिस दिये और मुनादी भी करवाई गई थी कि वे पंद्रह दिन यानी 5 फरवरी तक अवैध कब्जे हटा लें, नहीं तो विभाग इसे हटाएगा। नोटिस के बावजूद सेक्टर निवासियों ने कोई कार्रवाई नहीं की। शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए विभाग की टीम पहुंची, लेकिन वहां पर मौजूद लेागों ने विरोध किया। जिसके बाद टीम ने ओर 15 दिन का समय दे दिया है। इसके साथ ही अधिकारियों ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पाया कि लोगों ने सैक्टर 3 में अवैध रूप से रैंप, टॉय वॉल पार्क व ग्रिल आदि का निर्माण कर रखा है। टीम के पहुंचने पर कुछ लेागों ने अपने स्तर पर ही अवैध कब्जा हटाने का कार्य शुरू कर दिया था। अधिकारियाें ने कहा कि रैंप तोड़ने की जरूरत नहीं है। केवल अवैध जगह पर पार्क बना रखे हैं, उसे तोड़ दे। वहीं ग्रिल को हटा ले। ऐसे में लोगों को 15 दिन का समय दिया गया है। इस टीम में हिसार से एसडीओ रामप्रसाद आदि मौजूद रहे।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement