मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

'सूरजमुखी की खरीद जल्द शुरू करे सरकार'

04:57 AM May 18, 2025 IST
किसान नेता स्वर्ण सिंह सोनू।
बरवाला, 17 मई (निस)किसान नेता एवं सोशल वर्कर स्वर्ण सिंह सोनू हरयोली ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि सूरजमुखी की सरकारी खरीद प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि किसानों ने फसल की कटाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक एमएसपी पर खरीद की तिथि घोषित नहीं हुई है, जिससे किसान चिंतित हैं।

Advertisement

स्वर्ण सिंह ने कहा कि हाल ही में मौसम खराब रहा है, जिससे फसल को नुकसान पहुंचने का खतरा है। यदि खरीद में देरी हुई तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने सरकार से यह भी कहा कि वह मंडियों में तौल, भुगतान और भंडारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि किसानों को सुविधा मिल सके।

 

Advertisement

 

Advertisement