बरवाला, 17 मई (निस)किसान नेता एवं सोशल वर्कर स्वर्ण सिंह सोनू हरयोली ने राज्य सरकार से अनुरोध किया है कि सूरजमुखी की सरकारी खरीद प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। उन्होंने बताया कि किसानों ने फसल की कटाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक एमएसपी पर खरीद की तिथि घोषित नहीं हुई है, जिससे किसान चिंतित हैं।स्वर्ण सिंह ने कहा कि हाल ही में मौसम खराब रहा है, जिससे फसल को नुकसान पहुंचने का खतरा है। यदि खरीद में देरी हुई तो किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो सकता है। उन्होंने सरकार से यह भी कहा कि वह मंडियों में तौल, भुगतान और भंडारण की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करे ताकि किसानों को सुविधा मिल सके।