For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला : हास्य कलाकारों के नाम रही सांस्कृतिक संध्या

04:56 AM Feb 20, 2025 IST
सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला   हास्य कलाकारों के नाम रही सांस्कृतिक संध्या
सूरजकुंड मेला परिसर में बड़ी चौपाल पर कार्यक्रम पेश करते कॉमेडियन गौरव गुप्ता। -हप्र
Advertisement

राजेश शर्मा/हप्र
फरीदाबाद, 19 फरवरी : 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेले में सांस्कृतिक संध्या प्रसिद्ध हास्य कलाकार गौरव गुप्ता और ख्याली के नाम रही। बड़ी चौपाल पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित दर्शक देर रात तक हंस-हंसकर लोटपोट होते रहे।
हरियाणा पर्यटन निगम और कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा मेला परिसर में हर संध्या को शानदार बनाने के लिए बेहतरीन व्यवस्था की गई है। दर्शकों को हर संध्या पर हिंदी, पंजाबी के साथ सूफीयाना गायकी खूब लुभा रही है। इसी कड़ी में बड़ी चौपाल पर जब विख्यात हास्य कलाकार गौरव गुप्ता और ख्याली ने अपने अनोखे अंदाज में कार्यक्रम शुरू किया तो दर्शक देर रात तक हंस-हंस कर लोटपोट होते रहे।
गौरव गुप्ता ने दर्शकों के साथ बातचीत को भी अपने अनोखे अंदाज से हंसी-मजाक में बदल दिया। उनके द्वारा शुरू किए गए लव मैरिज के किस्से पर दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। उन्होंने मंच से कुछ लोगों का परिचय भी अपने स्टाइल में लिया, जिससे दर्शक अपने आपको हंसने से रोक नहीं पाए। वहीं हास्य कलाकार ख्याली ने गांव में आए अंग्रेजों के एक किस्से से हरियाणवी अंदाज में लोगों को खूब हंसाया। इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष राजन सहित अन्य अधिकारी सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
गजेन्द्र फौगाट के गीतों पर खूब झूमे दर्शक : बड़ी चौपाल पर हरियाणवी कलाकार गजेंद्र फौगाट ने हरियाणवी, पंजाबी और हिंदी गीतों की प्रस्तुति से समा बांध दिया। गजेंद्र फौगाट ने तन्ने कौन कहवे बहू काले की, उड़ जईये रे कबूतर उड़ जईये रे आदि गीतों से हरियाणवी बोली से समा बांधा। वहीं यार तेरा चेतक पै चाले, होश न खबर है, ये कैसा असर है, ये देश है वीर जवानों का, आदि पंजाबी और हिंदी गीतों पर भी दर्शक अपने आपको झूमने से रोक नहीं पाए। 

Advertisement

Advertisement
Advertisement