मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सूने मकान में सेंधमारी कर लाखों के गहने चोरी

04:57 AM Jun 29, 2025 IST
चरखी दादरी में शनिवार को मकान में चोरों की सेंधमारी के बाद बिखरा पड़ा सामान। -हप्र
चरखी दादरी, 28 जून (हप्र)दादरी शहर के वार्ड 15 में एक बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। चोर टीन व सीढ़ियों का गेट तोड़कर अंदर घुसे और संदूक का ताला तोड़कर लाखों के गहने चोरी कर ले गए। सूचना मिलने पर मकान मालिक घर पहुंची और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सिटी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

दादरी शहर के वार्ड 15 के सिंघान मोहल्ला निवासी विनोद गुप्ता किसी काम से अपने बेटे के पास छत्तीसगढ़ गए हुए थे जबकि उनकी पत्नी रेखा गुप्ता अपने मायके गई हुई थी। शनिवार सुबह रेखा को सूचना मिली कि उसके मकान में चोरी हुई है। जब वह घर पहुंची तो मकान के बाहर ताले बंद थे जबकि अंदर के ताले टूटे हुए थे और सामान बिखरा था। उसने सामान चेक किया तो मकान के कमरे से सोने की चैन, लॉकेट, पाजेब, चांदी के सिक्के आदि लाखों का सामान गायब मिला।

उसने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी जिसके बाद ईआरवी और सिटी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। मकान मालिक रेखा गुप्ता व शिवकुमार ने बताया कि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि सीसीटीवी फुटेज चैक कर जल्द चोरों का पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement