मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सूचना देने में लापरवाही करने वाले अधिकारी के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : कर्मबीर सैनी

05:43 AM Jun 16, 2025 IST
कैथल में सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी का स्वागत करते समाज के लोग।-हप्र

कैथल, 15 जून (हप्र)
हरियाणा के राज्य सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी का चंदाना गेट स्थित सैनी भवन में रविवार को अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता भाजपा की जिला अध्यक्षा ज्योति सैनी ने की। मुख्य अतिथि के तौर पर सूचना आयुक्त कर्मबीर सैनी ने भाग लिया। सैनी सामाजिक एवं शिक्षा समिति के अध्यक्ष प्रो. सीबी सैनी, पूर्व प्रधान बीरभान सैनी, मार्केटिंग बोर्ड के पूर्व चेयरमैन बहादुर सैनी, सीवन नगर पालिका के चेयरपर्सन प्रतिनिधि संदीप सैनी सहित समाज के गणमान्य लोगों ने उनका स्वागत किया।

Advertisement

समारोह को संबोधित करते हुए कर्मबीर सैनी ने कहा कि कि समाज में अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को यदि किसी सूचना की जरूरत पड़ती है तो उसे सूचना दिलवाई जाएगी। यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ एक्ट के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज को निरक्षरता, दहेज जैसी सामाजिक बुराइयों के खात्मे की दिशा में काम करना चाहिए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में व्यवस्था बदल गई है।

भाजपा जिला अध्यक्ष बोली
भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में आज हरियाणा देश का नंबर वन राज्य बनने की ओर अग्रसर है। आज हरियाणा के युवाओं में योज्यता के आधार पर नौकरी हासिल करने का जज्बा है। विकास के मामले में सरकार द्वारा हर विभाग के माध्यम से जनसेवा की योजनाएं लागू की जा रही हैं। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने पौधरोपण किया।

Advertisement

Advertisement