मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुशील पोपली बने भारतीय बहावलपुर महासंघ के प्रधान

05:36 AM May 02, 2025 IST
राजपुरा में बृहस्पतिवार को नवनिर्वाचित प्रधान को सम्मानित करते पूर्व प्रधान ज्ञान चंद कटारिया, जगदीश जगा, चुनाव अधिकारी मदन लाल हसीजा व अन्य । -निस

राजपुरा, 1 मई (निस)

Advertisement

भारतीय बहापलपुर महासंघ के चुनाव के लिये आज पटियाला के एक होटल में मीटिंग का आयोजन चुनाव अधिकारी मदन लाल हसीजा, दिनेश अरोड़ा व कमल गाबा की अगुवाई में किया गया जिसमें पांच उमीदवारों की ओर से प्रधान पद के लिये नाम पेश करने के बाद तीन उमीदवारों की ओर से महाराष्ट्र निवासी सुशील पोपली के नाम पर सहमति जताई गई। एक उमीदवार के मीटिंग छोड़कर चले जाने के बाद चुनाव अधिकारियों ने सुशील पोपली को तीन वर्ष के लिये भारतीय बहावलपुर महासंघ का राष्ट्रीय प्रधान घोषित कर दिया। इस मौके पर मौजूद सदस्यों ने नये चुने गये प्रधान पोपली को समानित किया। चुनाव अधिकारी मदन लाल हसीजा ने बताया कि प्रधान पद के चुनाव के लिये सुशील पोपली, राज कुमार सचदेवा, राम चंद राणा, प्रवीण अनेजा व शाम सुंदर वधवा ने प्रधान पद के लिये दावेदारी पेश की जिसके बाद पूर्व प्रधान ज्ञान चंद कटारिया ने पोपली का नाम प्रधान पद के लिये रखा जिस पर जगदीश जगा ने उनके नाम पर सहमति जताई। इसके बाद राम चंद राणा, राज कुमार सचदेवा, व प्रवीण अनेजा ने सुशील पोपली के नाम पर सहमति जताई, लेकिन शाम सुंदर वधवा यह कह कर हाउस की मीटिंग छोड़कर चले गये कि ‘हो सकता है कि मैं उनसे ज्यादा काबिल साबित हो सकता हूं।’

Advertisement
Advertisement