सुशील पोपली बने भारतीय बहावलपुर महासंघ के प्रधान
राजपुरा, 1 मई (निस)
भारतीय बहापलपुर महासंघ के चुनाव के लिये आज पटियाला के एक होटल में मीटिंग का आयोजन चुनाव अधिकारी मदन लाल हसीजा, दिनेश अरोड़ा व कमल गाबा की अगुवाई में किया गया जिसमें पांच उमीदवारों की ओर से प्रधान पद के लिये नाम पेश करने के बाद तीन उमीदवारों की ओर से महाराष्ट्र निवासी सुशील पोपली के नाम पर सहमति जताई गई। एक उमीदवार के मीटिंग छोड़कर चले जाने के बाद चुनाव अधिकारियों ने सुशील पोपली को तीन वर्ष के लिये भारतीय बहावलपुर महासंघ का राष्ट्रीय प्रधान घोषित कर दिया। इस मौके पर मौजूद सदस्यों ने नये चुने गये प्रधान पोपली को समानित किया। चुनाव अधिकारी मदन लाल हसीजा ने बताया कि प्रधान पद के चुनाव के लिये सुशील पोपली, राज कुमार सचदेवा, राम चंद राणा, प्रवीण अनेजा व शाम सुंदर वधवा ने प्रधान पद के लिये दावेदारी पेश की जिसके बाद पूर्व प्रधान ज्ञान चंद कटारिया ने पोपली का नाम प्रधान पद के लिये रखा जिस पर जगदीश जगा ने उनके नाम पर सहमति जताई। इसके बाद राम चंद राणा, राज कुमार सचदेवा, व प्रवीण अनेजा ने सुशील पोपली के नाम पर सहमति जताई, लेकिन शाम सुंदर वधवा यह कह कर हाउस की मीटिंग छोड़कर चले गये कि ‘हो सकता है कि मैं उनसे ज्यादा काबिल साबित हो सकता हूं।’