मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुशासन के प्रति वाजपेयी का समर्पण युवाओं को दिशा दिखाता रहेगा : सतपाल सांगवान

04:37 AM Dec 26, 2024 IST
चरखी दादरी में बुधवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान। -हप्र

चरखी दादरी, 25 दिसंबर (हप्र)
पूर्व सहकारिता मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता सतपाल सांगवान ने बुधवार को अपने निवास पर सुशासन दिवस के रूप में पूर्व पीएम स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने विचारधारा के प्रति समर्पण और मूल्य-आधारित राजनीति से देश में विकास और सुशासन के नये युग की शुरुआत की। सुशासन और जनकल्याण के प्रति वाजपेयी का समर्पण युवाओं और भावी पीढ़ियों को दिशा दिखाता रहेगा। पूर्व मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राष्ट्र निर्माण में सुशासन की महती भूमिका अदा की है। उन्होंने सदैव यही बताया कि राष्ट्र में लोकतंत्र की सफलता वहां के सुशासन पर निर्भर होती है। उन्होंने जनता को सुशासन के माध्यम से सदैव कल्याण करने का संदेश दिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री के उच्च आदर्शों को जीवन में उतार कर सदैव राष्ट्र के प्रति सेवा भावना से कार्य करने व उसको विकसित बनाने की युवा पीढ़ी को सीख दी।
....

Advertisement

Advertisement