मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुविधाओं, प्रशिक्षित अध्यापकों के मामले में सरकारी स्कूल बेहतर : डॉ. गुरनाम मंढाण

05:53 AM Mar 29, 2025 IST
इन्द्री स्थित पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक व विद्यार्थी दाखिला अभियान के लिए रैली निकालते हुए। -निस

इन्द्री, 28 मार्च (निस)
खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. गुरनाम सिंह मंढान के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) में प्रधानाचार्य ज्योति खुराना की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया और बच्चों द्वारा रैली निकाली गई।

Advertisement

सभा में उपस्थित अध्यापकों, अभिभावकों व बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ. गुरनाम मंढान ने कहा कि सरकारी स्कूलों में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी तमाम सुविधाएं शिक्षा विभाग द्वारा उपलब्ध करवाई गई हैं। उच्च शिक्षित, समर्पित, संवेदनशील अध्यापकों के द्वारा बच्चों के लिए व्यक्तिनिष्ठ कार्यक्रम बनाकर पढ़ाया जाता है। सरकारी स्कूलों में बेश कीमती डिजिटल बोर्ड के माध्यम से आधुनिक और ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है।

बीआरपी धर्मेंद्र चौधरी ने कहा कि की सुपर 100 प्रोग्राम के माध्यम से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को आईआईटी एवं नीट की नि:शुल्क कोचिंग दी जा रही है। बुनियाद कार्यक्रम के माध्यम से भी बच्चों की प्रतिभा का आकलन करके उन्हें आगे बढ़ाने में मदद की जा रही है। कार्यक्रम में अध्यापक महिंद्र खेड़ा ने अध्यापकों से अनुरोध किया कि सीधे तौर पर बच्चों के अभिभावकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे जिंदगी में ज्यादा कामयाब होते हैं।

Advertisement

इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या ज्योति खुराना ने कहा कि पीएमश्री बनने से स्कूल की ख्याति बढ़ेगी और सुविधाओं का भी विस्तार होगा। सभा में बीआरपी रविंद्र शिल्पी, कविता, एबीआरसी युगल किशोर मित्तल, रजत शर्मा, अनिल आर्य, सुखविंदर कंबोज, निशा, नीतू, सुनंदा, मोनिका, सविता, रीना, प्रियंका, डॉ. बारूराम सहित सभी प्राध्यापक शामिल रहे।

Advertisement