मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुरेश मल्होत्रा ने संभाला कुलपति का कार्यभार

07:58 AM Feb 24, 2024 IST
करनाल में शुक्रवार को कुलपति डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा का स्वागत करते एमएचयू अधिकारी व वैज्ञानिक। -हप्र

करनाल, 23 फरवरी (हप्र)
विश्वविख्यात वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा ने महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया है। एमएचयू के कुलपति का पदभार ग्रहण करने पर कुलसचिव डॉ. अजय सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार संजीव जोशी, अनुसंधान निदेशक प्रो. रमेश कुमार गोयल, प्रो रंजन गुप्ता,ईओ सुरेश सैनी, वित्त नियंत्रक ओमबीर राणा सहित अधिकारियों, वैज्ञानिकों ने उनका स्वागत किया। नव नियुक्त कुलपति ने एमएचयू के अधिकारियों की मीटिंग में उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने एमएचयू के मेन कैंपस के साथ लेब का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ फील्ड विजिट कर यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए आगामी आदेश दिए। कुलपति ने बताया कि बागवानी को बढ़ावा देने की जरूरत है, हमारे किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे हो, ये सोचने की जरूरत है। इसी को ध्यान रखते हुए हरियाणा सरकार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय को स्थापित किया है।

Advertisement

Advertisement