सुरेश मल्होत्रा ने संभाला कुलपति का कार्यभार
करनाल, 23 फरवरी (हप्र)
विश्वविख्यात वैज्ञानिक डॉ. सुरेश कुमार मल्होत्रा ने महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय करनाल के कुलपति का पदभार ग्रहण कर लिया है। एमएचयू के कुलपति का पदभार ग्रहण करने पर कुलसचिव डॉ. अजय सिंह, डिप्टी रजिस्ट्रार संजीव जोशी, अनुसंधान निदेशक प्रो. रमेश कुमार गोयल, प्रो रंजन गुप्ता,ईओ सुरेश सैनी, वित्त नियंत्रक ओमबीर राणा सहित अधिकारियों, वैज्ञानिकों ने उनका स्वागत किया। नव नियुक्त कुलपति ने एमएचयू के अधिकारियों की मीटिंग में उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने एमएचयू के मेन कैंपस के साथ लेब का निरीक्षण किया। अधिकारियों के साथ फील्ड विजिट कर यूनिवर्सिटी को बढ़ावा देने के लिए आगामी आदेश दिए। कुलपति ने बताया कि बागवानी को बढ़ावा देने की जरूरत है, हमारे किसान भाइयों को ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे हो, ये सोचने की जरूरत है। इसी को ध्यान रखते हुए हरियाणा सरकार ने बागवानी को बढ़ावा देने के लिए विशेष तौर पर महाराणा प्रताप उद्यान विश्वविद्यालय को स्थापित किया है।