मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुरीला संगम : नरवाना में बही सुरों की गंगा

05:05 AM Dec 16, 2024 IST
नरवाना में आयोजित ‘सुरीला संगम’ कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ करते कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी। साथ हैं विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा व संस्था के सदस्य। -निस

नरेंद्र जेठी/निस
नरवाना, 15 दिसंबर
नरवाना में हरियाणा के सबसे बडे संगीत कार्यक्रमों में शुमार सुरीला संगम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में चंडीगढ़, पंजाब व हरियाणा से लगभग 45 गायक-गायिकाओं ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। ‘तुमसे मिलकर न जाने क्यूं’ नामक यह संगीतमयी कार्यक्रम नरवाना के नेहरू पार्क के सामने ग्रीन लैंड बैंक्वेट में हुआ जिसे पृथ्वी विधाकुल, द मोहन विलास, अम्बाला व परवाज़-एक उड़ान नरवाना ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने शिरक्त की। कार्यक्रम के आयोजक जगदीप ढांडा, दी मोहन विलास अम्बाला के एमडी अश्विन ग्रोवर व परवाज-एक उड़ान के अध्यक्ष मनमोहन मित्तल ने कार्यक्रम में पहुंचने पर मुख्यातिथि सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी का व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के आयोजक जगदीप ढांडा, अश्विन ग्रोवर व मनमोहन मित्तल ने बताया कि अध्यक्ष के रूप में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ कृष्ण लाल मिड्ढा के अलावा श्रीश्री 1008 तपोनिष्ट अग्रिहोत्री संपूर्णानंद ब्रह्मचारी, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में शामिल गीतों में राहुल शर्मा व प्रीति कुमारी ने-मेरे यार शब्बा खैर, अमरजीत राही व सुमन रानी ने-हमसफर मेरे हमसफर, एसपी चौहान व काव्या अनेजा ने-आदमी मुसाफिर है, नरेन्द्र जेठी व राजीव वर्मा ने-यम्मा यम्मा ये खूबसूरत समां, नव्या व नन्दकिशोर भरतवन्शी ने-पिया तू अब तो आजा, शीतल चहल व डा. शिवकान्त शर्मा ने-यूंं ही तुम मुझसे बात करती हो, अशोक दत्त व जसप्रीत जस्सल ने-देखा एक ख्वाब तो ये... गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। इनके अलावा राधिका व जगदीप ढांडा, राघव सिंगला व भूपेश गोयल, नन्द किशोर व पूनम डोगरा, विजय टीक्कू व पूनम डोगरा, सेवानिवृत आईएएस रोशनलाल, रामपाल राघव व सुप्रिया शर्मा, अशोक दत्त व अरविन्द्र कौर, कैलाश अटवाल व जसप्रीत, अभिजीत नोनी व शुभांगी शर्मा, सुमन रानी व नन्द किशोर, बलजीत जांगड़ा व सचिन शर्मा, अरविन्द्र व तेजेन्द्र जांगड़ा, शुभांगी शर्मा, आदर्श गोयल व नरेन्द्र गर्ग, प्रदीप ढांडा, कर्मजीत भारद्वाज व रमेश अनेजा, राहुल शर्मा, प्रीति कुमारी व कर्मजीत भारद्वाज ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर श्रोताओं का दिल जीत लिया।
इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में ‘जैसे सूरज की गर्मी से जलते हुए तन को’ कई कलाकारों द्वारा सामूहिक रूप से प्रस्तुत किया गया। परवाज-एक उड़ान की तरफ से सभी कलाकारों प्रमाण पत्र व उपहार एवं मुख्यातिथ व विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए गए।
अवार्ड आफ एक्सीलेंस : अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए सोटो की तरफ से परवाज-एक उड़ान संस्था को अवार्ड आफ एक्सीलेंस दिया गया है। संस्था द्वारा अब तक 410 अंगदान के रजिस्ट्रेशन करवाए जा चुके हैँ।
कार्यक्रम में अन्य सम्मान्नित अतिथियों में मुख्यमंत्री के उपप्रधान सचिव डॉ. यशपाल यादव, हरियाणा चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक यशेन्द्र सिंह, हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के डीआईजी पंकज नैन, उपायुक्त जीन्द इमरान रज़ा, पुलिस अधीक्षक जीन्द राजेश कुमार ने भी शिरकत की। जिला नगर आयुक्त जींद गुलजार मलिक, नरवाना एसडीएम दलजीत सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अमित भाटिया भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम में संगीत प्रबंधन कनाडा से विशेष तौर पर आए प्रख्यात संगीतकार रमनकांत व चंडीगढ़ से डॉ. अरुणकांत, एआर मैलोडीज एसोसिएशन का तथा साउंड प्रबंधन यमुनानगर से पाहवा साउंड का रहा जबकि मंच संचालन आकाशवाणी के पूर्व अधिकारी जेनेन्द्र सिंह ने किया।

Advertisement

‘परवाज-एक उड़ान’ संस्था कर रही सराहनीय कार्य : कृष्ण बेदी
केबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि हरियाणा की जानी-मानी समाजसेवी सस्था परवाज-एक उड़ान की ओर से किए जा रहे पौैधारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ समाज सेवा में जो अंगदान के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है वह सराहनीय है। संस्था द्वारा जरूरतमंद छात्रों की आर्थिक मदद करना, स्वच्छता अभियान, स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस पर शहीद परिवारों को सम्मानित करना, योग शिविर, जरूरतमंद लोगों को वस्त्र व जूते वितरित करना व संगीतमय कार्यक्रम करना आदि संस्था के नाम को सार्थक करते है। बेदी ने संस्था को 6 लाख रुपये देने की घोषणा की।

मिड्ढा ने भी गाया पंजाबी गीत
संगीत के इस कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा ने भी गीत सुनाया। उन्होने तेरे वल्ल मुंह मेरा, बुलियां ते तू ए, ते हास्यां च तू ए, जदों हसदी भूलेखा मैनू पैन्दा-पंजाबी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं का दिल जीत लिया। संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए उन्होने भी संस्था को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की

Advertisement

Advertisement