सुरजेवाला ने छात्रों पर बर्बरता करने व छात्रवृत्ति छीनने पर उठाए सवाल
बरवाला (हिसार), 17 जून (निस)
राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राज्यपाल हरियाणा को एक पत्र लिखकर विश्वविद्यालय में छात्रों पर हुए बर्बर हमलों और हजारों गरीब छात्रों से छात्रवृत्ति छीने जाने पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विशेष रूप से कुलपति कार्यालय इस अत्याचार में सीधा शामिल हैं। सुरजेवाला ने पत्र में कहा कि हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एचएयू अब शिक्षा का मंदिर नहीं, बल्कि अत्याचार का अड्डा बन गया है। उन्होंने विश्वविद्यालय के छात्रवृत्ति कार्यक्रम से अचानक 233 छात्रों को बाहर करने को क्रूर घातक चोट बताया। 13 मई 2025 को एचएयू प्रशासन द्वारा जारी एक परिपत्र ने स्नातकोत्तर और डॉक्टरेट पाठ्यक्रमों के लगभग 233 छात्रों की छात्रवृत्ति छीन ली। सुरजेवाला ने इस कार्रवाई को प्रतिशोधी और विश्वविद्यालय की छवि को गंभीर नुकसान पहुंचाने वाली बताया। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन कुलपति के इशारे पर उन छात्रों को लगातार परेशान कर रहा है जो अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाते हैं। छात्रों को मनगढ़ंत मामलों और अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें बिना किसी कारण के पुलिस के सामने पेश होने के लिए मजबूर किया जा रहा है। सांसद सुरजेवाला ने राज्यपाल से इस अराजकता पर तत्काल ध्यान देने और एक निष्पक्ष जांच का आदेश देने का आग्रह किया है। उन्होंने मांग की है कि सभी जिम्मेदार व्यक्तियों को कानून के कटघरे में लाया जाए।