मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुनीता प्रदेश अध्सक्ष व सुरेखा बनीं महासचिव

06:00 AM Jun 16, 2025 IST
पानीपत के गांव सिवाह में मांगों को लेकर नारेबाजी करतीं आशा वर्कर्स। -हप्र

पानीपत, 15 जून (हप्र)

Advertisement

गांव सिवाह स्थित डाॅ. अंबेडकर भवन में आशा वर्कर्स यूनियन हरियाणा का 2 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतिनिधि सम्मेलन रविवार को संपन्न हो गया। सम्मेलन में राज्य कमेटी के चुनाव में सुनीता को प्रदेश अध्यक्ष, सुरेखा को महासचिव व अनीता को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि रानी, प्रवेश, सुधा व मीरा को उपाध्यक्ष और सुदेश, कमलेश, अनीता व राजबाला को सचिव चुना गया। सम्मेलन का समापन सीटू प्रदेश महासचिव जय भगवान ने किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार जब तक पूंजीपतियों के लिये ही काम करती रहेगी तो भारत की 80 फीसदी मेहनकश आबादी की जिंदगी नहीं बदल सकती। आर्थिक नीतियों के बदलाव के बिना स्थाई रोजगार और सम्मानजनक जीवन के लिए बेहतर वेतन दूर की बात है।

उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा चार लेबर कोड्स पारित करने व उन्हें लागू करने का प्रयास युवाओं को दलदल में धकेलने के समान है। 9 जुलाई को देशव्यापी हड़ताल में हरियाणा से लाखों मजदूर व कर्मचारी भाग लेंगे। राज्य की भाजपा सरकार ने न्यूनतम वेतन रिवाइज करने में देरी करके मजदूरों का बड़ा नुकसान किया है। सरकार तुरंत प्रभाव से न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपये घोषित करे और इसे आशा वर्कर्स सहित सभी स्कीम वर्कर्स और कच्चे कर्मचारियों पर भी लागू हो। वहीं यूनियन की नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुनीता व महासचिव सुरेखा ने कहा कि 9 जुलाई को प्रदेश की 20 हजार आशा वर्कर्स हड़ताल पर रहेगी। यूनतम वेतन की मांग को लेकर 20 जून को जिलों में प्रदर्शन होंगे। सम्मेलन ने फैसला किया है कि 11 अगस्त को विभाग की मंत्री आरती राव के गृह जिले रेवाड़ी में राज्य स्तरीय प्रदर्शन होगा। मौके पर डाॅ. सुरेंद्र मलिक, सुनील दत्त, जोगेंद्र भोला, राजेंद्र, राजपाल, जयभगवान, ओमपाल, रोहतास, जयकरण कादियान, बंटी, कविता व सुमन मौजूद रहे।

Advertisement

 

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news