बहादुरगढ़, 6 जून (निस)मास्टर सुखबीर सरोहा को तीसरी बार इंडियन नेशनल लोकदल अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का झज्जर जिलाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने अपनी इस नियुक्ति पर इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा, एस.सी. सैल के प्रदेशाध्यक्ष रामेश्वर पहलवान, इनेलो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शीला नफे सिंह राठी सहित पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी गई है उसे वह पूरी ईमानदारी व निष्ठा से निभाएंगे और ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों को पार्टी से जोडक़र संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे।