सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार
चंडीगढ़, 10 जनवरी (ट्रिन्यू/ एजेंसी)
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की कार्यसमिति ने आखिरकार अकाल तख्त के फैसले के समक्ष झुकते हुए पार्टी अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। दो दिन पहले शिअद नेतृत्व के साथ बैठक में अकाल तख्त के जत्थेदार ने इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाया था।
शिअद प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने यहां सेक्टर-28 स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यसमिति की करीब दो घंटे चली बैठक के बाद यह घोषणा की कि कार्यसमिति ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्होंने इस साल मार्च के अाखिर तक नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए सदस्यता अभियान चलाने के लिए जिला प्रभारियों की भी घोषणा की। तब तक बलविंदर सिंह भूंदड़ के नेतृत्व वाली कार्यसमिति पार्टी का कामकाज संभालेगी।
बैठक में मौजूद रहे सुखबीर सिंह बादल ने पत्रकारों से कहा कि उन्होंने 16 नवंबर को इस्तीफा इसलिए दिया था ताकि वे एक विनम्र सिख के रूप में अकाल तख्त के सामने पेश हो सकें। उन्होंने कहा, ‘मैंने पार्टी अध्यक्ष के रूप में पांच साल का कार्यकाल (दिसंबर, 2024 में) पूरा कर लिया है और मैं कार्यसमिति पर अपना इस्तीफा स्वीकार करने के लिए दबाव डाल रहा था। मैं चाहता हूं कि पार्टी जल्द ही सदस्यता अभियान चलाए और नया नेता चुना जाये।’
अकाल तख्त ने 2007 से 2017 तक पंजाब में शिअद और उसकी सरकार द्वारा की गयी ‘गलतियों’ के लिए बादल एवं अन्य नेताओं को धार्मिक सजा सुनाई थी और शिअद कार्यसमिति को सुखबीर बादल का इस्तीफा स्वीकार करने का भी निर्देश दिया था।