मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुखना लेक पर 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता का जश्न, नावों में निकाली तिरंगा यात्रा

04:42 AM May 22, 2025 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 मई (हप्र) : कर्तव्यनिष्ठ संस्था द्वारा संचालित 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के उपलक्ष्य में बुधवार को सुखना लेक पर एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। सैकड़ों युवाओं ने नावों में बैठकर हाथों में तिरंगा लहराते हुए ‘भारत माता की जय’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों से वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस यात्रा की शुरुआत कर्नल राज परमार और लेफ्टिनेंट कर्नल अनूप ग्रेवाल ने झंडी दिखाकर की। कार्यक्रम के चंडीगढ़ संयोजक राज किशोर विशेष रूप से उपस्थित रहे और युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य संयोजक संजीव राणा ने बताया कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य युवाओं को देश सेवा और सामाजिक बदलाव की दिशा में जागरूक करना है और इस आयोजन में युवाओं की भागीदारी इस उद्देश्य की सफलता का प्रमाण है।
कार्यक्रम में रवि रावत, रमेश सोहद, राज कुमार राणा, केतन मनकोटिया, खुशविंदर काकू, सौरव पंवार और कार्तिक गाबा सहित कई युवा साथी सक्रिय रूप से शामिल रहे और आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई। 

Advertisement

Advertisement