मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सुक्खू सरकार की मुहिम लाई रंग, सभी सरकारी स्कूलों को लिया गोद

02:30 AM Apr 09, 2025 IST
file
 धर्मशाला, 8 अप्रैल (हप्र) : सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए सुक्खू सरकार की मुहिम ने शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करते हुए ‘अपना विद्यालयः स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम’ नामक एक महत्वाकांक्षी पहल शुरू की गई है। यह मुहिम अब धरातल पर सफलता के रंग दिखाने लगी है।

Advertisement

सुक्खू सरकार की मुहिम : कांगड़ा के 548 स्कूलों को गोद लिया

कांगड़ा में सभी 548 सरकारी स्कूलों को इस कार्यक्रम के तहत गोद लिया गया है इससे जहां सरकारी स्कूल के बच्चों का उत्साहवर्धन होगा वहीं डीसी सहित एसडीएम एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की शैक्षणिक माहौल पर भी नजर रखेगी। कांगड़ा जिला में मंत्रियों, सांसदों एवं विधायकों ने पांच स्कूलों, अन्य जनप्रतिनिधियों ने 166 तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने 24 स्कूलों व सेवानिवृत अधिकारियों ने 17, सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों ने 54 स्कूलों को गोद लिया है। इसके साथ ही सेवानिवृत कालेज के प्रोफेसर एवं प्राचार्यों ने 282 स्कूलों को गोद लिया है।

सुक्खू सरकार की मुहिम : इन स्कूलों का जिम्मा देखेंगे नेता और अधिकारी

कांगड़ा जिला में पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नगरोटा बगबां, सहकारी बैंक के अध्यक्ष संजय चैहान ने सलोह स्कूल, डीसी कांगड़ा ने बगली स्कूल, एसडीएम नुरपुर, एसडीएम देहरा, एसडीएम धर्मशाला, आईपीएस डॉ. डीके चैधरी, एसडीएम नगरोटा मुनीष शर्मा, एसडीएम जयसिंहपुर, एचएएस विकास शर्मा सहित कई अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों ने स्कूल गोद लिए हैं। उपनिदेशक शिक्षा विकास महाजन का कहना है कि स्कूल को गोद लेने के कार्यक्रम से स्कूलों में शैक्षणि स्तर में सुधार देखने को मिल रहा है तथा विद्यार्थी भी उत्साहित हैं।

Advertisement

विद्यार्थियों में नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर नियंत्रण और रोकथाम के अलावा कैरियर काउंसलिंग, कानूनी और पोषण संबंधी जानकारी के लिए विशेष पहल की जाएगी समग्र प्रगति के लिए छात्रों को मिलेगा मार्गदर्शन सुक्खू सरकार राज्य के सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार लाना और उन्हें संसाधनों को सशक्त बनाने के लिए कारगर कदम उठा रही है इसी के तहत स्कूल गोद लेने का कार्यक्रम’ आरंभ किया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रतिष्ठित नागरिकों जैसे सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी आदि को शामिल किया जा रहा है।

Himachal Pardesh : खाली पदों को भरने के लिए युक्तिकरण नीति लाएगी सुक्खू सरकार, सेब के अपने रूट स्टाॅक करेगी तैयार

Advertisement
Tags :
अपना विद्यालयः स्कूल गोद लेने का कार्यक्रमआरएस बालीएचएएस विकास शर्माएसडीएम जयसिंहपुरएसडीएम नगरोटा मुनीष शर्माकांगड़ासुक्खू सरकार की मुहिम