सुंदरी मुंदरिए हो... के साथ लोहड़ी की धूम
यमुनानगर, 13 जनवरी (हप्र)
पारंपरिक गीत ‘सुन्दरी मुंदरिये हो, तेरा कौन विचारा हो’ के बिना लोहड़ी पर्व अधूरा-सा लगता है। इस गीत में रेवड़ी की मिठास है। मेलजोल की भीनी-भीनी सी सुगंध है। अग्नि की तपन है। इस गीत को गाने के बाद ही लगता है कि लोहड़ी मनाई गई है। लोकगीत और संगीत से स्वागत करते हैं लोहड़ी और मकर संक्रांति पर्व का, ये पर्व है परम्परा और विश्वास का, ये पर्व ठिठुरन भरी ठंड में भी उत्साह कम नहीं होने देता। अलाव के ताप से उत्साह दो गुना हो जाता है। आज किसी की पहली संतान होने पर लोहड़ी थी तो किसी के बेटे की शादी के बाद पहली लोहड़ी। यमुनानगर के हर गली मोहल्ले में लोहड़ी की धूम नजर आई।
कैथल (हप्र) : पंजाबी विकास सभा ने पंजाबी सेवा सदन में लोहड़ी पर्व हर्षोल्लास से मनाया। इस अवसर पर डॉ. कुशल मेहता , रिटायर्ड प्रिंसिपल संजीव मरवा व समाजसेवी अमित नरूला ने शिरकत की। प्रधान अशोक अरोड़ा ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार हमारी सांस्कृतिक जड़ों व आपसी एकता का प्रतीक है। लोहड़ी का पर्व आपसी भाईचारे को मजबूत करता है। एडवोकेट सुभाष चुघ व सुरेश अरोड़ा ने कहा कि हमें इसी प्रकार अपने भाईचारे को बढ़ाना है और इसी इसी प्रकार के आयोजन करते रहना है ताकि भाईचारा बना रहे। इस अवसर पर पंजाबी समाज के डॉक्टर और चार्टर्ड अकाउंटेंट बने 15 युवाओं को सम्मानित
किया गया।
वही, इंदिरा गांधी पीजी महिला महाविद्यालय में लोहड़ी पर्व मनाया गया। महाविद्यालय प्रबंधक समिति के प्रधान राम बहादुर खुरानिया, प्राचार्या डा. आरती गर्ग व सांयकालीन सत्र की प्राचार्या प्रभारी श्वेता तंवर ने अलाव जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नारायणगढ़ (निस) : विधायक शैली चौधरी ने गांव नखडौली में सरपंच निशा चौधरी व कांग्रेस कार्यकर्ता संदीप नखडौली द्वारा लोहड़ी पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। विधायक ने लोहड़ी पर्व की शुभकामनाएं दी।
जगाधरी (हप्र) : खेड़ा बाजार की पीएनबी शाखा में आॅल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज़ एसोसिएशन ने लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया । कार्यक्रम में एसोसिएशन के प्रधान चमन लाल मौजूद रहे।
जगमोहन आनंद ने वकीलों संग मनाया त्योहार
करनाल (हप्र) : विधायक जगमोहन आनंद ने जिला बार एसोसिएशन में वकीलों के संग लोहड़ी का पावन त्योहार मनाया। जिला न्यायिक परिसर में विधायक जगमोहन आनंद ने शिरकत की और बड़ी संख्या में पहुंचे वकील साथियों को लोहड़ी की हार्दिक बधाई दी।