सीवर ओवरफ्लो होने से मुख्यमार्ग बना मिनी तालाब
चरखी दादरी, 29 जनवरी (हप्र)
रावलधी बाईपास पर सीवर ओवरफ्लो से जलभराव की समस्या गहराने पर लोगों में रोष है। बुधवार को वार्ड-एक के पार्षद जयसिंह लांबा व वार्ड-दो के पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र दहिया की अगुवाई में लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और शीघ्र समाधान न होने पर रोड जाम की चेतावनी दी। पिछले कई दिनों से रावलधी बाईपास के पास सीवर का पानी मुख्य मार्ग पर फैल रहा है, जिससे रोहतक, चंडीगढ़, झज्जर व दिल्ली जाने वाले वाहन चालकों, स्थानीय लोगों और विद्यार्थियों को भारी परेशानी हो रही है। धर्मवीर सिंह, जयसिंह लांबा और नरेंद्र दहिया ने बताया कि समस्या को लेकर कई बार जनस्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
इस दौरान जनस्वास्थ्य विभाग के जेई बीके जावला मौके पर पहुंचे, जहां लोगों ने उन्हें घेरा और जल्द समाधान की मांग की। जेई ने आश्वासन दिया कि मुख्य सीवर लाइन की सफाई कर जल्द जलभराव की समस्या दूर की जाएगी।