सीवरेज बंद, दूषित पानी की आपूर्ति से परेशान लोगों ने लगाया जाम
सिरसा, 8 मार्च (हप्र)
दूषित पेयजल और सीवर ब्लॉक की समस्या से परेशान प्रीत नगर के निवासियों का गुस्सा आखिरकार शनिवार को फूट पड़ा और बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने भादरा रोड पर जाम लगा दिया। 20 मिनट तक लगे जाम से वाहन चालक परेशान रहे। इससे चौपटा की ओर जाने वालों और उधर से सिरसा आने वालों की आवाजाही रुक गई। जाम की सूचना मिलते ही कीर्ति नगर चौकी प्रभारी विजेंद्र सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर मामला शांत किया। चौकी प्रभारी ने पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ बैठक करवाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। प्रीत नगर की गली नंबर 5 निवासी सिमरन सलूजा, पूजा, कमलेश हांडा, सुरेश मेहता, शालू छाबड़ा, जितेंद्र कुमार, सुरेंद्र ठकराल सहित अन्य कालोनी वासियों ने बताया कि पिछले तीन महीने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है। सीवर ब्लॉक हो गए हैं और पेयजल सप्लाई में गंदा पानी मिक्स होकर आ रहा है। घरों में बुरा हाल हो चुका है और बच्चे बीमार हो रहे हैं। सीवर ब्लॉक होने के कारण गली में सीवर ओवर फ्लो होता रहता है,जिससे घरों में दुर्गंध फैली रहती है। महिलाओं ने कहा कि वे पानी के टैंकर मंगवाने के लिए मजबूर है। वहीं लोगों का कहना है कि इस समस्या के लिए उनके एरिया में डाली जा रही गुजरात गैस पाइप लाइन भी कुछ हद तक जिम्मेदार है। गैस की पाइप लाइन डालने के दौरान जगह-जगह से सीवर व पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो रही है, जिससे घरों में दूषित पानी की सप्लाई हो रही है।