मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीवरेज कार्य का शिलान्यास, 90 लाख होंगे खर्च

04:39 AM Jan 03, 2025 IST
फोटो-जीरकपुर में बृहस्पतिवार को विधायक कुलजीत रंधावा सीवरेज कार्य का उद्धाटन करते हुए। -हप्र
जीरकपुर, 2 जनवरी (हप्र)
Advertisement

विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने बृहस्पतिवार को जीरकपुर शहर के वार्ड नंबर 17 बाजीगर बस्ती और डिफेंस एनक्लेव में पंजाब वाटर सप्लाई एवं सीवरेज बोर्ड द्वारा किए जा रहे सीवरेज कार्य का शिलान्यास किया। इस परियोजना की अनुमानित लागत 90 लाख रुपये है, जिसका उद्देश्य इन क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वच्छता की स्थिति में सुधार करना है। समारोह में पंजाब जल आपूर्ति एवं सीवरेज बोर्ड और नगर परिषद जीरकपुर के अधिकारी, आम आदमी पार्टी के नेता और वार्ड नंबर 17 बाजीगर बस्ती और डिफेंस एनक्लेव के निवासी उपस्थित थे।

विधायक रंधावा ने कहा कि वार्ड नंबर 17 बाजीगर बस्ती और डिफेंस एनक्लेव में सीवरेज का काम पंजाब सरकार द्वारा अपने नागरिकों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने के प्रयासों का एक हिस्सा है। इस परियोजना में नई सीवर लाइनें और मैनहोल का निर्माण शामिल है। इससे न केवल निवासियों के रहने की स्थिति में सुधार होगा बल्कि स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने निवासियों को आश्वासन दिया कि सरकार जीरकपुर के लोगों को बेहतर बुनियादी ढांचा और सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस परियोजना के अगले छह महीनों में पूरा होने की उम्मीद है और इससे क्षेत्र के हजारों निवासियों को लाभ होगा।

Advertisement

 

 

 

Advertisement