सीवरेज ओवरफ्लो होने से गली में भरा गंदा पानी, लोगों को हो रही दिक्कत
रादौर, 23 फरवरी (निस)
रादौर की वीआईपी कॉलोनी में सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदा पानी गली में जमा हो गया है। सीवरेज का गंदा व बदबूदार पानी गली में जमा होने से स्थानीय लोगों का सांस लेना दूभर हो गया है। स्थानीय लोगों ने कई बार समस्या को लेकर सीवरेज विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को शिकायत दी, परंतु अधिकारी व कर्मचारियों ने समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। स्थानीय लोगों ने विभाग के विरुद्ध नारेबाजी कर अपना रोष प्रकट किया।
स्थानीय निवासी अभिषेक अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, शालिनी अग्रवाल, दलजीत, बबीता कुमारी, संतोष अरोड़ा, रजनी वर्मा, देसो देवी, आरती, प्रदीप धीमान आदि ने बताया कि उनकी गली में पिछले लगभग एक महीने से सीवरेज से गंदा व बदबूदार पानी बह रहा है, जिस कारण उनको सांस लेना भी दूभर हो गया है। उन्होंने कई बार संबंधित विभाग को समस्या का समाधान करवाने को लेकर गुहार लगाई है।
उन्होंने सरकार व प्रशासन से उनकी सीवरेज की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करवाने की मांग की। उनकी समस्या का आज तक किसी ने भी समाधान नहीं करवाया।