For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीवन से सैकड़ों कांवड़िए हरिद्वार रवाना

05:06 AM Jul 14, 2025 IST
सीवन से सैकड़ों कांवड़िए हरिद्वार रवाना
सीवन में कांवड़ियों को हरिद्वार के लिए रवाना करते हलका विधायक देवेंद्र हंस। -निस
Advertisement
सीवन, 13 जुलाई (निस)
Advertisement

श्रावण मास के आरंभ के साथ ही सीवन कस्बे से सैकड़ों कांवड़िए हरिद्वार के लिए रवाना हुए। इन शिवभक्तों को हलका विधायक देवेंद्र हंस ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि श्रावण मास वह दिव्य अवसर है जब जल और जीवन, शिव और साधना, भक्ति और बलिदान एक पवित्र संकल्प में एकाकार होते हैं। कांवड़ उठाना केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आत्मशुद्धि और आंतरिक साधना का मार्ग है।

सीवन की धरती हमेशा से भक्ति और सेवा की भूमि रही है। हमारे युवाओं में भगवान शिव के प्रति जो प्रेम और निष्ठा है, वह अनुकरणीय है। सैकड़ों शिवभक्त बोल बम, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयकारों के साथ यात्रा पर निकले। पूरा वातावरण शिवमय हो उठा। इस अवसर पर राहुल राणा, आशु शर्मा, आजाद सुरेश सैनी, विशाल शर्मा, अमित सैनी सहित अनेक ग्रामवासी भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement