सीवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एमसी का गठन
सीवन (निस) : राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में साझी सभा एमसी का गठन किया गया जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। लगभग 50 अभिभावक शामिल हुए। समाजसेवी वकील को प्रधान चुना गया जो पूर्व में इसी विद्यालय के छात्र रहे हैं। पूजा देवी को उप प्रधान चुना गए। यह समिति 2 वर्ष के लिए चुनी गई। समिति में कुल 20 मेंबर चुने गए जिसमें एक नगर पालिका की महिला सदस्य को भी स्थान मिला। 16 सदस्य ऐसे चुने गए जो विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक हैं। समिति गठन के बाद सीवन खंड के शिक्षा अधिकारी एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य स्टेट अवाॅर्डी सुदर्शन शर्मा की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य आगामी 2 वर्षों में शिक्षा के लक्ष्यों को प्राप्त करना व विद्यालय में मौलिक सुविधाओं को पूरा करना रहा। मौके पर एमसी इंचार्ज शैलेंद्र राणा भी मौजूद रहे।