सीवन, 24 मार्च (निस)नगर के डेरा बाबा नागा जी योगाश्रम में भक्ति के महाकुम्भ श्री भागवत भक्तिज्ञान गंगा समारोह के उपलक्ष में सोमवार को कलश यात्रा निकाली गई। बैंड बाजे के साथ निकाली इस शोभा यात्रा में सबसे आगे कार्यक्रम के मुख्य यजमान कलश लेकर चल रहे थे। डेरा बाबा नागा जी के सेवक कृष्ण गर्ग ने बताया कि इस विशाल संगीतमयी श्री भागवत ज्ञान गंगा समारोह का आयोजन स्वामी हरी दास की पुण्य तिथि पर करवाया जा रहा है। मुख्य आचार्य गिरधारी भैया वृन्दावन वाले ने भजनों से श्रद्धालुओं को आनंदित करेंगे। यह विशाल संगीतमयी श्री भागवत ज्ञान गंगा समारोह 30 मार्च तक चलेगा और 31 मार्च को विशाल भंडारा होगा।