सीवन नगरपालिका चुनाव में कुल 80 प्रतिशत मतदान
सीवन, 2 मार्च (निस)
सीवन नगरपालिका का चुनाव रविवार को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। पिछले कई दिनों से प्रत्याशियों द्वारा की जा रही मेहनत और उनका भविष्य मशीनों में बंद हो गया, जिसका परिणाम 12 मार्च को सामने आएगा। सीवन के कुल 14886 मतदाताओं में से 11881 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सीवन में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ। पहली बार का नगरपालिका चुनाव होने के कारण मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला।
सुबह के समय मतदान केन्द्रों के बाहर लंबी कतारें देखने को मिलीं। लोग सुबह से ही मतदान के लिए लाइनों में लग गए। सीवन की बुजुर्ग वोटर 101 वर्षीय ईश्वर देवी ने अपने पूरे परिवार के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने बताया कि वह पिछले कई वर्ष से इसी प्रकार से अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिल कर मतदान के लिए आती हैं। सभी वार्डों में प्रशासन के पुख्ता इंतजाम देखने को मिले। बुजुर्ग और दिव्यांग वोटरों के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर व्हीलचेयर का भी इंतजाम किया गया था और साथ ही रैम्प आदि की भी सही व्यवस्था थी। इसके साथ ही रैडक्रास की ओर से स्वयं सेवक भी पहुंचे हुए थे, जो दिव्यांग व बुजुर्ग वोटरों की सहायता कर रहे थे।
सीवन के बूथ नम्बर 6 में मशीन के एक बटन पर सियाही लगी होने को लेकर प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ता ने शिकायत की। अभिकर्ता का कहना था कि एक विशेष प्रत्याशी की पहचान बताने के लिए मशीन के एक बटन पर सियाही लगा कर निशान लगाया गया था। बाद में एआरओ ने मशीन के बटनों को साफ करवाया। इस कारण से मतदान आधा घंटा रुका रहा।
सीवन में आजाद प्रत्याशी हेमलता सैनी की देवरानी जब अपनी वोट डाले के लिए बूथ पर पहुंची तो वहां जा कर उसे पता चला कि उसकी वोट किसी ओर ने डाल दी है। इस पर हेमलता सैनी के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। बाद में उन्होंने इसके बारे में अधिकारियों को शिकायत भी की।
