सीवन चेयरपर्सन हेमलता सैनी का किया अभिनंदन
कैथल, 20 मार्च (हप्र)
नगर पालिका सीवन की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन हेमलता सैनी का चंदाना गेट स्थित सामुदायिक केन्द्र में सैनी समाज ने एक समारोह में अभिनंदन किया गया। समारोह की शुरुआत समाज के बुजुर्गों द्वारा हेमलता सैनी को पगड़ी पहनाकर और फूल-मालाओं से स्वागत करने के साथ हुई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने हेमलता को समाज की बेटी बताते हुए कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है, जिसने नगर पालिका सीवन का नेतृत्व संभालकर समाज का मान बढ़ाया है। समारोह को संबोधित करते हुए चेयरपर्सन हेमलता सैनी ने कहा कि मैं समाज की पगड़ी को ऊंचा करने के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करूंगी। मेरा उद्देश्य सभी वर्गों के विकास के साथ-साथ समाज की प्रतिष्ठा को और आगे ले जाना है। मुझे आप सभी का जो प्यार और आशीर्वाद मिला है, वह मेरे लिए प्रेरणा का काम करेगा। चेयरपर्सन हेमलता ने कहा कि नगर पालिका के विकास कार्यों में समाज की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और हर व्यक्ति की आवाज को सुना जाएगा।