सीवन, 4 अप्रैल (निस) सीवन के पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र के प्रारंभ पर हवन का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य धर्मपाल सहारण द्वारा विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए यह हवन किया गया। संस्कृत विषय की प्राध्यापिका पिंकी ने पूरे मंत्र उच्चारण के साथ हवन संपूर्ण करवाया। इस हवन में विद्यालय के सभी अध्यापकों, व विद्यार्थियों ने भाग लिया और पूर्णाहुति डाली। प्रबंधन समिति के सदस्य श्यामलाल व स्टाफ सदस्यों ने विद्यार्थियों का फूलमालाओं और तिलक लगाकर स्वागत किया।