नयी दिल्ली, 6 मई (एजेंसी)विश्वविद्यालय सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी-यूजी) की 8 मई को होने वाली परीक्षा के स्थगित होने की संभावना है। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। नयी तारीखों की आधिकारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है। परीक्षा बृहस्पतिवार को शुरू होने वाली थी, लेकिन एजेंसी ने अब तक विषयवार ‘डेटशीट' की घोषणा नहीं की है। सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)-यूजी आयोजित करने का कार्य अभी-अभी पूरा किया है, जो पिछले साल जांच के दायरे में थी और परीक्षा की शुचिता को लेकर सवाल उठे थे। एक सूत्र ने कहा, ‘परीक्षा स्थगित होने की संभावना है और नयी तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी।' देश में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार माने जाने वाले सीयूईटी-यूजी में इस साल रिकॉर्ड 13.5 लाख आवेदन आए हैं। पिछले साल से परीक्षा के तरीके में बदलाव करते हुए परीक्षा केवल कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।