सीबीएसई 12वीं में ट्राई सिटी में अव्वल श्रेया गर्ग को मिला शिवालिक गौरव अवॉर्ड
04:44 AM May 18, 2025 IST
पंचकूला, 17 मई (हप्र)सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में ट्राई सिटी टॉपर बनी केबी डीएवी स्कूल, सेक्टर 7 चंडीगढ़ की छात्रा श्रेया गर्ग को शिवालिक विकास मंच द्वारा 'शिवालिक गौरव अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया। मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय बंसल एडवोकेट ने उन्हें स्मृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र भेंट किया।
Advertisement
यह सम्मान समारोह शनिवार को हुआ, जिसमें तेजभान गांधी, अजय बब्बल, संजय बंसल, राजेश गुप्ता एडवोकेट, बीडी मित्तल, राज कुमार सैनी और अजमेर चौधरी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए। कॉमर्स स्ट्रीम की छात्रा श्रेया ने 99.4% अंक प्राप्त कर ट्राई सिटी में पहला स्थान हासिल किया। विजय बंसल ने कहा कि श्रेया ने न केवल पंचकूला बल्कि पूरे शिवालिक क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर के लोगों ने श्रेया को बधाई दी है।
Advertisement
Advertisement