सीबीएसई भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी बायोमेट्रिक जांच में गिरफ्तार
परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी रिंकू का बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट मिसमैच पाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि रिंकू की जगह कृष्ण परीक्षा देने आया था। इस शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 की टीम ने रिंकू निवासी गांव खरहर बहादुरगढ़ झज्जर व कृष्ण निवासी भीर झुंझुनू राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में सामने आया कि रिंकू की बहन की ननद की शादी नारनौल में थी, जहां पर कृष्ण भी आया हुआ था, वहीं पर रिंकू व कृष्ण की मुलाकात हुई। कृष्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रिंकू ने सीबीएसई रिक्रूटमेंट (जूनियर अस्सिटेंट एवं सुपरीटेंडेंट) के लिए फॉर्म भरा हुआ था। इस पर रिंकू ने कृष्ण से संपर्क किया और कृष्ण, रिंकू की जगह पेपर देने एग्जाम सेंटर में गया था। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।