मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीबीएसई भर्ती परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा दे रहा फर्जी परीक्षार्थी बायोमेट्रिक जांच में गिरफ्तार

04:30 AM Apr 22, 2025 IST
फरीदाबाद, 21 अप्रैल (हप्र)फरीदाबाद में सीबीएसई की भर्ती परीक्षा (जूनियर अस्सिटेंट एवं सुपरिंटेंडेंट) के दौरान फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। गीता बाल निकेतन स्कूल ब्लॉक-ई एनआईटी की उपकेंद्र अधीक्षक मीना बत्रा ने पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया कि 20 अप्रैल को स्कूल में सीबीएसई रिक्रूटमेंट (जूनियर अस्सिटेंट एवं सुपरिंटेंडेंट) के लिए इवनिंग शिफ्ट में एग्जाम था।

Advertisement

परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी रिंकू का बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट मिसमैच पाया गया। पूछताछ के दौरान पता चला कि रिंकू की जगह कृष्ण परीक्षा देने आया था। इस शिकायत पर थाना एसजीएम नगर में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी टाउन नंबर 3 की टीम ने रिंकू निवासी गांव खरहर बहादुरगढ़ झज्जर व कृष्ण निवासी भीर झुंझुनू राजस्थान को गिरफ्तार कर लिया है।

पूछताछ में सामने आया कि रिंकू की बहन की ननद की शादी नारनौल में थी, जहां पर कृष्ण भी आया हुआ था, वहीं पर रिंकू व कृष्ण की मुलाकात हुई। कृष्ण परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। रिंकू ने सीबीएसई रिक्रूटमेंट (जूनियर अस्सिटेंट एवं सुपरीटेंडेंट) के लिए फॉर्म भरा हुआ था। इस पर रिंकू ने कृष्ण से संपर्क किया और कृष्ण, रिंकू की जगह पेपर देने एग्जाम सेंटर में गया था। दोनों आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newslatest news