सीबीएसई के समान मानदेय प्रदान करने पर बोर्ड चेयरमैन ने दिखाई गंभीरता : राजबीर शर्मा
भिवानी, 19 मार्च (हप्र)
स्कूल कैडर लेक्चरर एसोसिएशन हरियाणाा (सलाह) के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अजय मलिक, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजवीर धारेड़ू व उपाध्यक्ष समरवीर सिंह बृहस्पतिवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डाॅ. पवन शर्मा से मिले तथा शिक्षक व विद्याथियों की समस्याओं को चेयरमैन के समक्ष रखा।
बोर्ड चेयरमैन ने सलाह प्रतिनिधियों की परीक्षा ड्यूटी व मार्किंग कार्य के लिए सीबीएसई के समान मानदेय प्रदान करने, परीक्षा ड्यूटी व मार्किंग कार्य आदि का मानदेय बढ़ाने, विद्यार्थियों के नाम, जन्म तिथि में शुद्धिकरण करने बारे लिंक प्रदान करने, विद्यार्थी का केवल एक बार नौवीं में एंरोलमेन्ट करने के अलावा व 10 कक्षा की साइंस व 12वीं की भूगोल विषय की प्रायोगिक परीक्षा बाहरी स्कूल के परीक्षक द्वारा लेने समेत कई अन्य मांगों पर गंभीरता दर्शाई।
सलाह के प्रदेश अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि संगठन की मांग पर बोर्ड चेयरमैन ने गंभीरता से विचार किया और उन्हें आगामी निदेशक मंडल की मीटिंग में रखने का आश्वासन दिया। उन्होंने शिक्षकों के परीक्षा ड्यूटी व मार्किंग कार्य समेत अन्य मानदेय भी जल्द प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सलाह संगठन तावड़ू व जुलाना में मार्किंग सेंटर बनाने पर बोर्ड का आभार व्यक्त करते हुए बोर्ड के शिक्षा क्षेत्र की बेहतरी के लिए किए जा रहे कार्यों का सदैव समर्थन करेगा। उनकी मांग की कि बोर्ड द्वारा परीक्षा डयूटी के दौरान की जाने वाली कार्यवाही पर बिना दोष किसी भी कर्मचारी पर कार्यवाही न की जाए। जिस पर चेयरमैन ने सहमति जताई। मौके पर मनोज कुमार सहित संगठन के कई अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन प्रोफेसर डाॅ. पवन कुमार को मांग पत्र देेते सलाह प्रतिनिधि। -हप्र