भिवानी, 7 मार्च (हप्र)चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने एमिटी यूनिवर्सिटी नोएडा में संपन्न अंतर विश्वविद्यालय राष्ट्रीय युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। टीम के साथ गई डायरेक्टर यूथ वेलफेयर डॉ. सोनल शेखावत ने बताया कि सीबीएलयू ने तीन विधाओं में पुरस्कार प्राप्त किए हैं। विद्यार्थियों ने फोटोग्राफी में द्वितीय, स्किट में तृतीय और एलोकेशन में पंचम स्थान हासिल कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है।डॉ. सोनल ने बताया कि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी के निर्देशन में विश्वविद्यालय ने हिसार की ओम स्टरलिंग यूनिवर्सिटी में आयोजित नॉर्थ वेस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय समारोह में इन विधाओं में पुरस्कार हासिल कर राष्ट्रीय युवा उत्सव में भागीदारी करने की पात्रता हासिल की। विद्यार्थियों की इस सफलता पर कुलपति प्रो. दीप्ति धर्माणी एवं कुलसचिव भावना शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. सुरेश मलिक आदि ने बधाई दी।