For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीबीआई ने शिमला में ईडी अधिकारी के परिसर में की छापेमारी

05:00 AM Dec 29, 2024 IST
सीबीआई ने शिमला में ईडी अधिकारी के परिसर में की छापेमारी
Advertisement

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर (एजेंसी)
सीबीआई ने शिमला में ईडी के उस सहायक निदेशक के परिसर में छापेमारी की है, जो रविवार को एजेंसी को चकमा देकर फरार हो गये थे। शिमला में तैनात ईडी के सहायक निदेशक और उनके भाई विकास दीप, जो दिल्ली में पंजाब नेशनल बैंक में वरिष्ठ प्रबंधक हैं, एक व्यवसायी से कथित तौर पर रिश्वत की रकम लेने चंडीगढ़ गए थे। व्यवसायी पर पीएमएलए के तहत मामला दर्ज है। अधिकारियों ने बताया कि व्यवसायी ने कथित जबरन वसूली के बारे में सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर एजेंसी की चंडीगढ़ इकाई ने एक योजना बनाई, जिसमें शिकायतकर्ता को अधिकारी को 55 लाख रुपये नकद रिश्वत देने के लिए कहा गया और सीबीआई के अधिकारी इस पर नजर रखे हुए थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement