सीबीआई जांच की मांग को लेेकर किया प्रदर्शन
हिसार, 19 दिसंबर (हप्र)
विभिन्न संगठनों एवं राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के आह्वान पर बृहस्पतिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ (हौटा) के पूर्व प्रधान डॉ. अर्जुन सिंह राणा के नेतृत्व में विवि के चार नंबर गेट के बाहर प्रदर्शन किया। यह धरना प्रदर्शन हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति बलदेव राज कंबोज को तुरंत प्रभाव से बर्खास्त करने बारे और डॉक्टर दिव्या फोगाट की मौत की जांच सीबीआई से करवाने के लिए किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर अर्जुन सिंह राणा ने कहा कि यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा फैलाए गए भ्रष्टाचार, बीजों की कालाबाजारी, नौकरियों में भ्रष्टाचार, योग्य उम्मीदवारों की अनदेखी, फर्जी बिल पर वैज्ञानिकों से जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाना, न करने पर उनका मानसिक उत्पीडऩ करना, मेडिकल बिल पास नहीं करना, गलत नीतियों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने वाले कर्मचारियों की दूरदराज बदली करना, वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट खराब करना, पदोन्नति को लंबे समय तक लटकाए रखना इत्यादि के संदर्भ में किया गया। जिसमें विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई व उसके बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नाम एक ज्ञापन हिसार के उपायुक्त को सौंपा गया । डॉ़ अर्जुन सिंह राणा की अध्यक्षता में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय बचाओ समिति गठित की गई जिसमें 16 प्रतिष्ठित लोगों को शामिल किया गया। यह नारेबाजी वर्तमान हौटा प्रधान डॉ़ अशोक गोदारा व विवि प्रशासन को एहसास दिलाने के बारे में की गई ताकि वह जनरल बॉडी मीटिंग बुलाकर सभी प्रताडि़त वैज्ञानिकों की समस्याएं सुने व उनका समाधान करें। इस दौरान वजीर सिंह पूनिया, शकुंतला जाखड़, शमशेर नंबरदार, संदीप सिवाच, सुरेंद्र मान, दिलबाग हुड्डा, कुलदीप खरड़, प्रसिद्ध नैन, प्रोफेसर अतर सिंह, महिला नेता कमलेश राय, मनोज राठी, डॉ़ रोशन लाल, अनू सूरा, डॉ़ करतार सिंह सिवाच मौजूद थे।