सीबीआई की रेड, रिटायर्ड कर्नल 22 लाख रुपये रिश्वत लेता गिरफ्तार
चंडीगढ़ के सीबीआई इंस्पेक्टर नरेंद्र की अगुवाई में 20 सदस्यीय टीम ने रेड की। हालांकि टीम द्वारा किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है और टीम बाढ़डा पुलिस थाने में कार्रवाई करके वापिस लौट गई । जानकारी अनुसार अस्पताल संचालक की शिकायत पर चंडीगढ़ से सीबीआई की 20 सदस्य टीम करीब आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर बाढ़डा पुलिस के साथ देर रात गांव चांदवास पहुंची।
टीम ने रिटायर्ड कर्नल को कैश के साथ रंगे हाथ पकड़ा है। चंडीगढ़ से इंस्पेक्टर नरेंद्र की अगुवाई में पहुंची सीबीआई टीम बाढ़डा पुलिस थाने में कार्रवाई की और रिटायर्ड कर्नल को अपने साथ लेकर वापिस लौट गई। गांव चांदवास निवासी राकेश कुमार ने बताया कि देर रात उसके पड़ोस के मकान में सीबीआई की टीम द्वारा रेड की गई। इस दौरान टीम द्वारा रिटायर्ड कर्नल अमरजीत के परिवार के साथ व्यवहार अच्छा नहीं किया। हालांकि सीबीआई टीम रिटायर्ड कर्नल को अपने साथ ले गई है।