मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीनियर एशिया कुश्ती रैंकिंग सीरीज में नीरज ने जीता ब्रांज मेडल

05:15 AM May 31, 2025 IST
नीरज।

सोनीपत, 30 मई (हप्र)
गांव जुआं के पहलवान नीरज छिक्कारा ने एक बार फिर देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। मंगोलिया में आयोजित तीसरी सीनियर एशिया कुश्ती रैंकिंग सीरीज में नीरज ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया है। इससे पहले भी वह मंगोलिया में ही आयोजित सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। जुआं अखाड़े के प्रशिक्षक संजीत ने बताया कि नीरज ने मंगोलिया में देश के लिए ब्रांज मेडल जीता है। वह ग्रीको रोमन वर्ग में 67 किलोग्राम में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। नीरज छिक्कारा की इस उपलब्धि से न केवल उनके जुआं अखाड़े के प्रशिक्षक व साथी पहलवान गौरवान्वित हैं, बल्कि ग्रामीणों में भी उत्सव है। नीरज के गांव लौटने पर उनके सम्मान में स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा। स्थानीय ग्रामीण, समाजसेवी व खेलप्रेमी पहलवान के स्वागत के लिए तैयार हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नीरज की यह उपलब्धि क्षेत्र के युवाओं को प्रेरणा देगी।

Advertisement

2022 में भी जीता था कांस्य पदक

नीरज ने मंगोलिया के उलानबटोर में अप्रैल, 2022 में आयोजित सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भी ब्रांज मेडल जीता था। अब फिर से देश को ब्रांज दिलाया है। नीरज की जीत पर उनके पिता नरेंद्र छिक्कारा, बड़े भाई प्रदीप व लीलू भी उत्साहित हैं। नीरज कोरोना में मां को खो चुके हैं। वरिष्ठ प्रशिक्षक बलवंत सिंह, प्रशिक्षक संजीत छिक्कारा, राजबीर छिक्कारा व डालमिया कोच ने नीरज को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Advertisement
Advertisement