For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीनियर एशिया कुश्ती में नितेश ने देश को दिलाया दूसरा मेडल

04:09 AM Mar 28, 2025 IST
सीनियर एशिया कुश्ती में नितेश ने देश को दिलाया दूसरा मेडल
नितेश अपने पदक के साथ।
Advertisement

सोनीपत, 27 मार्च (हप्र)
जॉर्डन के अम्मान में चल रही सीनियर एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में गांव जागसी के पहलवान नितेश ने ग्रीको रोमन के 97 किलोग्राम भार वर्ग में एकतरफा मुकाबला जीतकर ब्रांज मेडल देश की झोली में डाल दिया। नितेश खरखौदा स्थित प्रताप स्कूल में रहकर अभ्यास करते हैं।
नितेश के मेडल जीतने पर स्कूल और गांव में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई गई। गांव जागसी के नितेश के पिता आनंद दूध की डेरी चलाते हैं और उनकी मां गुणवती गृहिणी हैं। पिता उनको बचपन में गांव के अखाड़े में लेकर जाते थे।
शुरुआती शिक्षा के लिए नितेश को खरखौदा स्थित प्रताप स्कूल में दाखिला दिलाया गया और वहां आकर उनका खेल निखरने लगा। नितेश ने जॉर्डन के अम्मान में चल रही सीनियर एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में 97 किलो भारवर्ग की स्पर्धा में भाग लिया। ब्रांज मेडल के मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए तुर्कमेनिस्तान के पहलवान को एकतरफा 9-0 से हराया। नितेश पहले भी कई बड़ी प्रतियोगिताओं में मेडल जीत चुके हैं। इससे पहले सोनीपत के सुनील ने मेडल जीता था।

Advertisement

फ्री स्टाइल की टीम जाॅर्डन रवाना
सीनियर एशिया कुश्ती प्रतियोगिता में फ्री स्टाइल में 57 किलोग्राम भार वर्ग में चिराग, 61 किलो में उदित, 65 में सुजीत, 70 में विशाल कालीरमण, 74 में जयदीप, 79 में चंद्रमोहन, 86 में मुकुल दहिया, 92 में दीपक पूनिया, 97 में जोंटी कुमार और 125 किलो में दिनेश कुमार भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। भारतीय टीम के चीफ कोच जगमहेंद्र व अन्य स्टाफ के साथ ये पहलवान जाॅर्डन के लिए रवाना हुए। यह प्रतियोगिता 30 मार्च तक चलेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement