सीजेएम ने बच्चों को दी गुड टच-बैड टच की जानकारी
05:50 AM Feb 11, 2025 IST
जींद, 10 फरवरी(हप्र)
Advertisement
जींद की सीजेएम मोनिका की अध्यक्षता में राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला, जींद व शहीद महावीर राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशाला आश्रम बस्ती में सोमवार को कानूनी साक्षरता कैंप लगाया गया। प्राधिकरण की सचिव मोनिका ने उपस्थित विधार्थियों को बताया कि हमारा समाज विकसित हो रहा है। इसके साथ ही मनुष्य की आपराधिक भावना भी बढ़ रही है। हाल के वर्षों में ये छोटे बच्चों को निशाना बनाने लगे हैं। बच्चों के प्रति अपराध का मुख्य कारण बच्चों में जागरूकता की कमी होती है। वर्तमान समय में बच्चों को यौन शिक्षा देने के साथ ही उन्हें गुड टच तथा बैड टच के बारे में बताना भी जरूरी है। माता-पिता तथा अध्यापगण बच्चों को गुड टच तथा बैड टच के बारे में बताने में संकोच करते हैं, जिससे बच्चे यौन शोषण के शिकार होते हैं।
Advertisement
Advertisement