जींद, 2 जुलाई (हप्र)जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बुधवार को जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव मोनिका ने 7 मामलों की सुनवाई करते हुए विचाराधीन 6 मुकदमों को अंडरगोन किया।अपने आदेशों में सचिव मोनिका ने कहा कि अंडरगोन किए गए मामलों में अगर बंदी पर और कोई मुकदमा नहीं हो तो उन्हें रिहा कर दिया जाए। बाद में प्राधिकरण सचिव ने जिला जेल का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने कैदियों व हवालातियों को आ रही मुश्किलों को सुना व समस्याओं के समाधान संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 12 जुलाई को नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय जींद व उपमंडल न्यायालय नरवाना व सफीदों में आयोजित की जाएगी।