For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सीजेएम ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण

04:42 AM May 17, 2025 IST
सीजेएम ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण
हिसार के सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण करते सीजेएम अशोक कुमार। -हप्र
Advertisement
हिसार, 16 मई (हप्र)
Advertisement

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम अशोक कुमार ने शुक्रवार को सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को महिलाओं व बच्चों की मदद के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर सीजेएम ने कहा कि घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, बाल शोषण या किसी अन्य तरह की हिंसा का शिकार महिलाएं व बच्चे 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नंबर 181 पर संपर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इस दौरान सीजेएम ने उन केस रजिस्टरों की भी जांच की जिनमें हिंसा की शिकार महिलाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर द्वारा दी गई सेवाओं का उल्लेख था।

Advertisement

सीजेएम अशोक कुमार ने केंद्र पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि यदि कोई भी पीडि़त महिला नि:शुल्क वकील की सेवा लेना चाहती है, तो उसे सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से जोड़ा जाए। सीजेएम ने यह भी बताया कि सखी वन स्टॉप सेंटर पर दी जाने वाली सेवाओं के अंतर्गत हिंसा से प्रभावित महिलाओं को 24 घंटे सहायता, शिकायत दर्ज कराने में मदद, और संबंधित एजेंसियों से समन्वय करके त्वरित राहत प्रदान की जाती है। यह केंद्र पीडि़त महिलाओं के लिए एक सुरक्षित ठिकाना है, जहां उन्हें न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाती है।

Advertisement
Tags :
Advertisement