मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीजेएम ने किया नशा मुक्ति केंद्र का औचक निरीक्षण

04:55 AM Jul 04, 2025 IST
जींद में नशा मुक्ति केंद्र का निरीक्षण करती सीजेएम मोनिका। -हप्र
जींद, 3 जुलाई (हप्र)जिला एवं सत्र न्यायधीश यशवीर सिंह राठौर के निर्देश पर जींद की सीजेएम मोनिका ने बृहस्पतिवार ‌को सोमनाथ मंदिर के नजदीक नशा मुक्ति केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। यहां सीजेएम मोनिका ने नशे की परिभाषा से लेकर, उसके प्रकार, प्रतिबंधित और चेतावनी युक्त नशा के बारे में बताया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि भारत में वर्ष 1985 से एनडीपीएस एक्ट अर्थात अपति नारकोटिक्स ड्रग्स एवं साइकोट्रॉपिक सब्सटांस एक्ट लागू किया गया है। इस अधिनियम के अंतर्गत होने वाले अपराध संज्ञेय और अजमानतीय होते हैं। कठोर दंड के प्रावधान इसमें हैं। सीजेएम ने नशा मुक्ति केंद्र में रह रहे व्यक्तियों को दी जानी वाली सुविधाओं की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news